डाला | हाथीनाला पुलिस द्वारा बुद्धवार की सुबह साढे सात बजे थाना क्षेत्र के गडदरवा तिराहे से एक युवक को कच्ची शराब के साथ मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।हाथीनाला थाना प्रभारी सूर्यभान ने बताया कि युवक हीरालाल 37 वर्ष पुत्र शिवनाथ निवासी गडदरवा थाना हाथीनाला एक बडे़ डब्बे मे15 लीटर नाजायज कच्ची शराब लेकर कहीं जाने के फिराक में खडा था, जिसे पकड़ कर अबकारी एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की गई।
