सोनभद्र।पिछले कुछ दिनों में सोनभद्र में घटित आपराधिक घटनाओं के बाद यह सुगबुगाहट होने लगी थी कि जल्द ही पुलिस विभाग में बड़ा बदलाव हो सकता है।बढ़ती आपराधिक घटनाओं से यह बात साफ हो चली थी कि अपराधियों के मन से पुलिस का ख़ौफ़ मिटता जा रहा है और अपराधी बेख़ौफ़ होकर ताबड़तोड़ अपराध को अंजाम दे रहे हैं।अपराध और अपराधियों पर अंकुश नहीं लगा पाने व पुलिस की नाकामी के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग में कई थाना व चौकी इंचार्ज को बदल दिया है।
राबर्ट्सगंज कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर रहे बालमुकुद मिश्रा को क्राइम ब्रांच भेजा गया तथा पन्नूगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक को राबर्ट्सगंज कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है जबकि विंढमगंज एसएचओ रहे मनोज ठाकुर को मिली पन्नूगंज थाने की कमान , सुकृत चौकी इंचार्ज रहे जितेंद्र कुमार को मिली सुअरसोत चौकी की कमान व डाला चौकी इंचार्ज रहे अरविंद गुप्ता को मिली विंढमगंज की कमान।दरोगा आशीष पटेल राबर्ट्सगंज कोतवाली के एसएसआई बनाए गए और सरईगढ़ चौकी इंचार्ज रहे योगेंद्र पाण्डेय को मिली शाहगंज कस्बे की कमान तथा अनपरा थाने के एसआई रहे सुरेश द्विवेदी को मिली सुकृत चौकी की कमान व काशीराम चौकी इंचार्ज रहे बालेंद्र यादव को मिली हिंदुआरी चौकी कीकमान व सुअरसोत चौकी इंचार्ज रहे धर्मेंद्र यादव को सरईगढ़ भेज गया।