रामगढ़ सोनभद्र
रामपुर बरकोनिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत डुमरिया निवासी विशाल उम्र 18 वर्ष पुत्र अमरनाथ ऑटो से घर जा रहा था कि ग्राम पंचायत गिरियां मंठहवा के पास गिरिया मोड़ पर ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे ऑटो में बैठा विशाल ऑटो के नीचे दब गया। ऑटो मालिक वीरेंद्र ने चीख-पुकार किया तो आसपास के रहने वाले लोग घटनास्थल पर दौड़े और ऑटो को सीधा किया ।
विशाल के सर में काफी चोट लगने से घटनास्थल पर ही विशाल ब्लड काफी बह गया था।अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से विशाल ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।आपको बताते चलें कि डुमरिया निवासी अमरनाथ के दो पुत्रों में विशाल उनका छोटा लड़का था और आज की इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पाकर पहुंचे रामपुर थाना प्रभारी ने बताया कि ऑटो में 2 लोग बैठे थे ऑटो पलटने से विशाल ऑटो के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम हेतु डेड बॉडी को जिलाअस्पताल भेजा जा रहा है।