Friday, April 19, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रएसपी से चुर्क चौकी इंचार्ज के दुर्व्यवहार की शिकायत

एसपी से चुर्क चौकी इंचार्ज के दुर्व्यवहार की शिकायत

-

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज ब्लाक के वार परसौना गांव निवासी ओमप्रकाश मिश्र ने चुर्क चौकी इंचार्ज पर परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज करने और उनसे दुर्व्यवहार करने की पुलिस अधीक्षक से की शिकायत। चौकी इंचार्ज पर मारपीट मामले में रुपये न देने पर एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने का आरोप लगाया।

एसपी को प्रेषित ज्ञापन में शिकायतकर्ता ने बताया कि 21 जून को शाम करीब सात बजे बच्चों के मामूली विवाद में उनके पटिदार एक राय होकर घर लाठी-डंडे से मारने पीटने लगे। बताया कि मारपीट में मुझे और मेरे माता को गंभीर चोंटे आई। दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए थे। मामला चुर्क चौकी पहुंचा तो चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह ने एक पक्षीय कार्रवाई कर चालान कर दिया। यही नहीं चौकी ‌बुलाकर प्रार्थी और उनकी माता के साथ गाली गलौज किया गया। दूसरे दिन जब वे अपना और अपने माता का इलाज कराने जिला अस्पताल गया था, उस समय चौकी इंचार्ज घर पहुंचकर पत्नी और छोटे भाई की पत्नी के साथ गाली गलौज किए। चौकी न आने पर फर्जी मुकदमा लादने की धमकी दी गई। शिकायतकर्ता ने चुर्क चौकी इंचार्ज के कार्यप्रणाली की जांच कराते हुए कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। इस संबंध में चौकी इंचार्ज ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!