एसएफडी ने चलाया SUNDAY for Sonbhadra स्वच्छता अभियान
सोनभद्र। जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गतिविधि विकास सार्थ विद्यार्थी के कार्यकर्ताओं द्वारा जिले भर में स्वच्छता अभियान भूमि संरक्षण जल संरक्षण इत्यादि महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर के संडे फॉर सोनभद्र अभियान शुरू किया गया है। बढ़ते प्रदूषण पर्यावरण संतुलन जैसी गहन समस्या के बारे में विचार करते हुए कार्यकर्ताओं ने यह अभियान प्रारंभ किया है जिसके अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता, प्रदूषण रोकथाम के लिए रॉबर्ट्सगंज के कार्यकर्ताओं ने आज बढ़ौली गांव में स्थित शिव मंदिर के तालाब पर स्वच्छता अभियान चलाकर घाट को साफ किया एवं तालाब में प्रदूषण व गंदगी न फैलाने हेतु आमजन मानस को जागरूक भी किया ।
कार्यकर्ताओं ने आमजनों से य़ह आग्रह भी किया कि अपने क्षेत्र में अपने मोहल्ले में गंदगी ना फैलाएं और कूड़ेदान का प्रयोग करें तथा तालाब को स्वयं के माध्यम से ही संरक्षित करने का संकल्प लें। इस सफाई कार्यक्रम के दौरान अनमोल सोनी, राहुल जालान, वैभव पांडे सूरज सिंह आदेश तिवारी, हर्ष चौबे, शुभम,अंश प्रियदर्शी,आलोक यादव, प्रशांत सिंह, प्रशांत कुमार, अमितदेव, विवेक इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहें।