सोनभद्र

हिन्दी देश को एक सूत्र में पिरोती है  – बी.साईराम , सी.एम.डी. नार्दन कोल फील्ड

एनसीएल में राजभाषा पखवाड़ा 2024 का हुआ समापन

राजभाषा पखवाड़ा 2024 का आयोजन एनसीएल के राजभाषा विभाग के तत्वावधान में किया गया। वर्ष 2023-24 में हिन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए अमलोरी,झिंगुरदा, निगाही एवं खड़िया क्षेत्र को मिला सम्मान

सिंगरौली। मध्य प्रदेश। 28 सितम्बर । नार्दन कोल फील्ड के विभिन्न परियोजनाओं और इकाइयों सहित एनसीएल मुख्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन 14 से 28 सितंबर 2024  में किया गया था। इस पखवाड़े के दौरान राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार एवं कार्यालयीन कार्यों में इसके प्रयोग को बढ़ावा दिये जाने हेतु राजभाषा कार्यान्वयन, टिप्पण लेखन,कंप्यूटर पर हिंदी टंकण,निबंध लेखन,तात्कालिक भाषण, प्रश्न मंच,टंग ट्विस्टर,काव्य पाठ, स्वरचित गायन/गजल/कविता जैसी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था।

कार्यालयीन जीवन में राजभाषा हिंदी को बनायें संप्रेषण का प्रभावी साधन-सीएमडी एनसीएल
आज शनिवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एनसीएल),मुख्यालय में गत 14 सितम्बर (हिंदी दिवस) से प्रारंभ राजभाषा पखवाड़ा 2024 के समापन समारोह का आयोजन किया गया।एनसीएल मुख्यालय में आयोजित राजभाषा पखवाड़ा के इस केंद्रीय समापन समारोह के दौरान सीएमडी, एनसीएल बी.साईराम बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

राजभाषा पखवाड़ा 2024 के समापन समारोह के दौरान हिन्दी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिएअमलोरी, झिंगुरदा, निगाही एवं खड़िया क्षेत्र को स्वर्गीय शंकर सिंह स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में सीएमडी बी.साईराम ने कहा कि हिन्दी हम सभी देशवासियों को एकता के सूत्र में बांधती है। उन्होनें अच्छे शब्दों के चयन पर बल देते हुए कहा कि अच्छे शब्दों का चुनाव भाषा की अभिव्यक्ति को शक्तिशाली बनाती है। उन्होने उपस्थित सभी से कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा का प्रभावी रूप से प्रयोग करने एवं हिन्दी को संप्रेषण का मुख्य साधन बनाने हेतु आह्वान किया।

राजभाषा पखवाड़ा के समापन समारोह के दौरान निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण ने अपने उद्बोधन में हिंदी के समावेशी और उदार प्रवृति पर प्रकाश डाला और दृष्टांतों के माध्यम से दैनिक जीवन में हिन्दी को आत्मसात करने एवं हिन्दी को समृद्ध बनाने का. संदेश दिया।इस अवसर पर उपस्थित एनसीएल जेसीसी सदस्यगण एवम् सीएमओआई प्रतिनिधिगण ने कार्यालयीन जीवन में राजभाषा हिंदी के प्रभावी उपयोग पर अपने विचार रखे और मूल्यवान सुझाव दिये ।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक (वित्त) रजनीश नारायण,कंपनी जेसीसी सदस्य सीएमएस से अजय कुमार,आर.सी.एस.एस. से लाल पुष्पराज सिंह,बीएमएस से श्यामधर दुबे, एच.एम.एस. से अशोक कुमार पाण्डेय और सी.एम.ओ.ए.आई. के महासचिव सर्वेश सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।इसके साथ ही क्षेत्रीय महाप्रबंधक गण, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारीगण तथा बड़ी संख्या में विद्यालयों के बच्चे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में राजभाषा संबंधी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर एनसीएल कर्मियों ने गायन की सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!