Friday, April 19, 2024
Homeराजनीतिएनडीए (भाजपा-अपना दल एस) की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर ...

एनडीए (भाजपा-अपना दल एस) की जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई बैठक, जीत के लिए बनी रणनीति

-



सोनभद्र। एनडीए (भारतीय जनता पार्टी-अपना दल एस) ने संयुक्त रूप से मिल कर राधिका पटेल पत्नी अरुण कुमार जिला पंचायत क्षेत्र सिरसिया ठकुराई वार्ड नम्बर 11 का जिला पंचायत अध्यक्ष जनपद सोनभद्र को अपना प्रत्याशी घोषित किया है । जिसमें अपनी जीत व चुनाव में विजय हासिल करने को लेकर गेस्ट हाउस में अपना दल एस के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल विधान परिषद सदस्य, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा विधायक भूपेश चौबे के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष की उमीदवार राधिका पटेल को लेकर बैठक की गयी।
गौरतलब है कि जिलाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह पटेल अपना दल एस ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट अपना दल एस के कोटे में घोषित हुआ है जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी हेतु राधिका पटेल पत्नी अरुण सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र 11 सिरसिया ठकुराई जनपद सोनभद्र को नामित किया गया है। इसी कड़ी में आज एन डी ए (भारतीय जनता पार्टी-अपना दल एस) मिल करके बैठक कर आगे की रणनीति बनाई गई है। आज की इस बैठक में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, विधानसभा (401) रॉबर्ट्सगंज विधायक भूपेश चौबे, अजीत रावत व रॉबर्ट्सगंज लोक सभा (80) से सांसद पकौड़ी लाल कोल, दुद्धी विधानसभा (403) के विधायक हरिराम चेरो, लालगंज विधानसभा विधायक राहुल कोल, जिलाध्यक्ष सत्य नारायण सिंह पटेल, उदय नाथ भाजपा जिला उपाध्यक्ष, अपना दल (एस) के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रभारी/राष्ट्रीय सचिव अभिषेक चौबे, दिनेश वियार राष्ट्रीय सदस्य अपना दल एस, मोहन कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य चुर्क, जिला कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर पटेल, अरुण कुमार, सतेंद्र जिला पंचायत सदस्य, नवनीत सिंह पटेल, विवेक कुमार पांडेय प्रदेश सचिव अपना दल (एस) (बौद्धिक मंच)/ जिला मीडिया प्रभारी, सन्तोष शुक्ला भाजपा जिला महामंत्री, प्रमोद पटेल, दयालु पटेल, महेश अग्रहरि, उदित रवानी, अनवर ख़ान, सुजीत पटेल पूर्व ग्राम प्रधान कतवरिया, मीनू चौबे आदि लोग बैठक में उस्थित थे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!