देशमध्य प्रदेशसोनभद्र

एनटीपीसी विंध्याचल में धूम धाम से मनाया गया एनटीपीसी का 50वां स्थापना दिवस

विंध्यनगर।सिंगरौली।07नवम्बर24। एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना में दिनांक आज एनटीपीसी-लिमिटेड के 50 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी-लिमिटेड, गुरदीप सिंह ने लाइव टेलिकास्ट के जरिये एनटीपीसी की सभी परियोजनाओं के सभी कर्मचारियों को संबोधित किया। श्री सिंह ने कर्मचारियों से पर्यावरण और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इनोवेटिव, उच्च दक्षता, उच्च विश्वसनीयता और उच्च उपलब्धता प्रदर्शित करने की अपील की।

श्री सिंह ने सभी को एनटीपीसी के 50वें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई दी। श्री सिंह ने देश की सेवा के लिए समर्पित कंपनी के अद्वितीय विकास में एनटीपीसी के प्रत्येक सदस्य की अटूट प्रतिबद्धता और योगदान की सराहना की। अपने संबोधन में, श्री सिंह ने कंपनी की उपलब्धियों, विशेषज्ञताओं, भविष्य के लक्ष्यों को साझा करते हुए इसमें ऊर्जा, आत्मनिर्भर भारत और एनटीपीसी की भूमिका के बारे में भी चर्चा की।

अपने संबोधन में, उन्होंने 24/7 बिजली आपूर्ति, बिजली स्टेशनों पर सुरक्षा, स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र, ईएसजी अनुपालन, ऊर्जा संक्रमण, डिजिटलीकरण और मानव संसाधन विकास के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया। इस अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके सम्बोधन को सुना एवं उनकी सराहना की।

प्रशासनिक-भवन परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार ने एनटीपीसी ध्वजारोहण किया और सभी ने एनटीपीसी गीत गाया। साथ ही परियोजना प्रमुख(विंध्याचल)  ई. सत्य फणि कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) समीर शर्मा, मुख्य महाप्रबंधक(चिकित्सा) डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी, महाप्रबंधक(आर एल आई) त्रिलोक सिंह, महाप्रबंधक(हरित रसायन) सुजय कर्माकर, महाप्रबंधक (मेंटीनेंस) ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक(प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक(संविदा एवं सामग्री)  डी.के.अग्रवाल, महाप्रबंधक(परियोजना) अतिन कुंडू , मानव संसाधन प्रमुख(विंध्याचल) राकेश अरोड़ा एवं अन्य विभागाध्यक्षों ने केक काटकर हवा मे गुब्बारे छोड़े और अपना हर्षोल्लास व्यक्त किया ।

इस अवसर पर एनटीपीसी विंध्याचल के अपर महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्ष/अनुभागाध्यक्ष, अध्यक्षा सुहासिनी संघ श्रीमती सरोजा फणि कुमार, उपाध्यक्षा श्रीमती सारिका चतुर्वेदी एवं सुहासिनी संघ की अन्य पदाधिकारीगण, कमांडेंट सीआईएसएफ श्री पंकज बलियान एवं उनकी टीम, यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, सभी स्कूलों के प्राचार्यगण एवं अध्यापकगण, सभी कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहें।

अपने उद्बोधन में परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार नें कहा कि भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण राष्ट्र की बिजली की आवश्यकता को पूरा करने के उद्देश्य से सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की स्थापना 07 नवंबर, 1975 को की गई थी। अपनी स्थापना के साथ ही हम अपने राष्ट्र की प्रगति के शुभ कार्य में जी-जान से जुट गए और शून्य से लेकर आज वर्तमान में हमने अपनी कोयला आधारित, गैस आधारित , हाइड्रो , स्माल हाइड्रो , सोलर एनर्जी , विंड एनर्जी और संयुक्त उपक्रम के बल पर कुल 76,476 मेगावाट की स्थापित क्षमता अर्जित कर ली है । साथ ही उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि एनटीपीसी-लिमिटेड की कुल स्थापित क्षमता में से 4783 मेगावाट के साथ एनटीपीसी-विंध्याचल राष्ट्र की विशालतम विद्युत उत्पादन परियोजना है । वित्त वर्ष 2024-2025 में एनटीपीसी विंध्याचल ने दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 तक 21396.6 Million Unit @ 87.52% PLF से बिजली का उत्पादन कर लिया है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा डीडीआरसी, सिंगरौली के सहयोग से 05 लोगों को मोटर चलित ट्राईसाइकिल भी प्रदान किया गया, जिसे पाकर सभी बहुत खुश दिखे।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) श्री ई सत्य फणि कुमार एवं मुख्य महाप्रबंधकगण एवं उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने और उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना करने के उदेश्य से कुल 09 कर्मचारियों को पावर एक्सल पुरस्कार एवं एम्प्लोई ऑफ द इयर पुरस्कार से नवाजा गया। साथ ही एनटीपीसी के 50वें वर्षगांठ पूर्ण होने पर कविता प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!