एक बेरहम अधिकारी की ऐसी कारस्तानी जिसने बूढ़े बाप का अपनी लड़की के हाथ पीले करने के सपने पर लगा दिया ग्रहण

बीजपुर ( सोनभद्र ) । हर मां – बाप का यह सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करे । चाहे वह गरीब हो या फिर अमीर , हर कोई अपनी बेटी को अपने हैसियत के हिसाब से सब कुछ देकर ही उसके ससुराल के लिए विदा करता है परन्तु बीजपुर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे । शर्मसार कर देने वाली यह घटना एक गरीब किसान परिवार की है जिसने पाई – पाई जोड़कर कुछ रकम अपनी बेटी की शादी लिए रखा था । लेकिन उसे क्या पता था कि जो पैसा वह जोड़ रहा है दरअसल वह रकम उसकी बेटी के भाग्य में है ही नहीं वह तो दानव की तरह बांह फैलाते जा रहे भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगी।दरअसल स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महारीकला गांव के गोलवा ढांड निवासी किसान चतुर्गुण प्रसाद विगत मंगलवार की दोपहर अपने ट्रैक्टर द्वारा अपने ही खेत से घर बनाने के लिए आधी ट्राली बालू लेकर जा रहा था रास्ते मे जरहा वन रेंज के वन दरोगा एवं वन रक्षक मिल गए और उसका रास्ता रोक लिया तो किसान ने बताया कि उक्त बालू वह अपने खेत से अपने निजी काम के लिए लेकर आ रहा है। तो इस पर वन दरोगा ने उसे कहा कि तीस हजार रुपये दो नहीं तो ट्रैक्टर को सीज कर तुम्हारे उपर मुकदमा दर्ज करा दूंगा इसके बाद जिंदगी भर जेल में सड़ते रह जाओगे ।

उक्त गरीब किसान को इतना डरा दिया गया कि वह अपना होसो हवास खो बैठा और आनन फानन में पैसों का इंतजाम करने लगा । डरा किसान घर में पाई – पाई कर जोड़ कर बेटी की शादी के लिए रखी गयी रकम जब दरोगा को देने लगा तब भी उक्त भ्र्ष्टाचार में आकंठ डूबे दरोगा का मन नही पसीजा।जब रकम कम पड़ गई तो किसान ने कर्ज लेकर उस वन दरोगा की तीस हजार की रकम जो उसने ट्रैक्टर छोड़ने के लिए डिमांड की थी दी तब कही जाकर पैसा लेने के बाद उक्त वन दरोगा ने ट्रैक्टर को खाली कराकर छोड़ा । यहां आपको बताते चलें कि जब बेटी का हाथ पीला करने के लिए घर मे रखे पैसा को घूस के रूप में वन दरोगा को देने की बात गरीब किसान के घर पहुंची तो घर में कोहराम मच गया । स्वजनों ने बताया कि बेटी की शादी के लिए पाई – पाई जोड़कर रखी रकम वन दरोगा ले गया , अब बेटी की शादी कैसे होगी ? एक तरफ योगी की अगुवाई वाली सरकार बेटियों के हाथ पीला करने के मुहिम में लगी है और इसके लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लगातार बेटियों की शादी कर वाहवाही लूट रही है तो दूसरी तरफ उनके ही अधिकारी इन गरीबों को लूटने में लगे हैं। उधर उक्त गरीब किसान चुतुर्गुन ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर उक्त वन दरोगा व वन रक्षक के खिलाफ जांच कराकर उचित कार्यवाही करते हुए न्याय की गुहार लगाई है ।इस पूरे मामले पर रेंजर राजेश सिंह ने कहा कि मामला जांच में देखा जाएगा , जो भी दोषी होगा कार्यवाही की जाएगी।
