सोनभद्र

एक तो जर्जर मार्ग दूसरे उस पर चलते भारी वाहनों से उड़ती धूल से आवाम हो रही परेशान पर सम्बन्धितों का  रवैया  है उदासीन


संवाददाता कैलाश बिहारी की रिपोर्ट
News डाला/ सोनभद्र – स्थानीय नगर पंचायत डाला बाजार को वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली सड़क आज अपने ही भाग्य पर विलाप करने को मजबूर है। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रूट डायवर्ट होने के बाद से अस्थाई टैम्पू स्टैंड (लालबत्ती) से लेकर सेक्टर बी चौराहे तक छतिग्रस्त हुए मार्ग पर ना तो टोल प्लाजा कंपनी द्वारा काम करवाया गया और ना ही किसी और ने काम करवाया। ऐसे में जर्जर हो चुके संपर्क मार्ग पर आम जनमानस को पैदल चलना भी  दूभर  हो गया है।वहीं सड़कों पर बिखरे छोटे बड़े गिट्टी और सडक पर उड़ती धूल ने तो आम जनमानस को ऐसी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया है कि  वह घर से बाहर निकलने के पहले कई बार  य़ह सोचता है कि निकलें या न निकलें।

सड़क पर  उड़ती  धूल से लोग स्वांस की बीमारी से ग्रसित होने लगे हैं। यूं कहें तो सड़क पर उड़ने वाली धूल से स्कूली छात्र-छात्राए, ग्रामीण, साईकिल सवार और बाइक चालक धूल से परेशान हैं।ऐसे में स्थानीय लोग तथा राहगीरों ने कहा कि जब तक सड़क बन नहीं जाता तब तक यदि पानी का छिड़काव हो जाया करता तो लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

यहां आप सबको य़ह भी बताते चलें कि अभी कुछ महिने पूर्व ही जिला खनिज विकास निधि से करोडों रुपये खर्च कर पानी छिड़काव के लिए  बड़े पैमाने पर बड़ी बड़ी मशीनों को खरीदा गया था और उन्हें नगरपालिका व नगर पंचायत में देकर उनकी उपयोगिता बताते हुए कहा गया था कि उक्त मशीनों के प्रयोग से अर्थात्‌ इससे पानी का छिड़काव करने से सड़क पर उड़ती धूल से आम जनता को राहत मिलेगी पर लगता है कि  पानी का छिड़काव करने के नाम पर खरीदी गयी य़ह भारी भरकम मशीनें सफेद हाथी ही साबित हो रही हैं क्योंकि लाखों रुपये खर्च कर खरीदी गयीं मशीने कहाँ है जनता उसे ढूंढ रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!