वैनी । रायपुर थाना क्षेत्र के पनिकप खुर्द ग्राम सभा के बलियारी गांव की पूजा कुमारी (15 वर्ष) पुत्री लालता खरवार गांव से बाहर पेड़ की डाल से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। ग्रामीणों के अनुसार दो माह पूर्व उसके पिता लालता खरवार की तालाब में नहाते हुए डूबने से मौत हो गयी थी तभी से वह सदमे की वजह से कुछ विछिप्त सी रहने लगी थी ।

सम्भावना है इसी कारण से आज शुक्रवार के दिन लगभग 12 बजे दिन में गांव से बाहर जामुन के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली होगी। इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा रायपुर प्रभारी निरीक्षक विश्व ज्योति राय को दिया गया। सूचना पर सब स्पेक्टर शशि भूषण यादव ने पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए ।
