उत्तर प्रदेशसोनभद्र

उम्भा नरसंहार की पांचवीं पुण्यतिथि पर आदिवासियों संग कांग्रेसियों ने दिया श्रद्धांजलि


इंडिया गठबंधन के सांसद ने आदिवासियों को दिया सांत्वना , 2- 5 वर्ष पूरे होने पर भी अभी तक सरकार द्वारा किए गए वादे नहीं हो सके पूरे , हर वर्ष की बात इस वर्ष भी घटनास्थल पर जाने से प्रशासन ने रोका

सोनभद्र । आज सोनभद्र जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी के लोग उम्भा नरसंहार में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए पीड़ित परिवार के साथ जाने की तैयारी में थे लेकिन एसडीएम घोरावल राजेश सिंह व सी.ओ. राहुल पांडे के साथ प्रशासन ने लोगो को घटनास्थल तक जाने से रोका स्थानीय लोग ने घटनास्थल पर जाने की जिद की कुछ दूर तक आगे भी बढ़े लेकिन प्रशासन ने उन्हें घटनास्थल तक पूरे रूप से पहुंचने नहीं दिया।

जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने उप जिलाधिकारी से कहा कि घटना को 5 वर्ष पूर्ण हो गए लेकिन आज तक सरकार के द्वारा कही गई बातें पूर्ण नहीं की गई, जहां 7:50 बीघा जमीन देने की बात सभी को की गई थी उसमें भी किसी को दो बीघा ,किसी को साढे तीन बीघा, किसी को चार बीघा करके जमीन दिया गया, गांव में अभी तक मोबाइल टावर नहीं लग पाए नेटवर्क की समस्या है, बिजली का कनेक्शन भी नहीं हो पाया है, आश्रम पद्धति से बन रहा विद्यालय चार वर्ष से बन रहा है अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है, केवल आश्वासन पर सरकार समय बिता रही है ।

इसी के साथ कांग्रेसियों ने 10 सूत्री मांगों को उन्होंने उप जिलाधिकारी को दिया, साथ ही घटनास्थल पर आए इंडिया गठबंधन के सांसद छोटेलाल खरवार से भी पीड़ित परिवार ने यह गुहार किया ,सांसद ने कहा कि उनके साथ जो गलत हो रहा है वह नहीं होना चाहिए,आदिवासियों का हक उन्हें मिलना चाहिए ,उन्होंने कहा कि पीड़ित का जो भी अधिकार है उसकी बात जिलाधिकारी महोदय से एवं शासन से भी करेंगे जहां तक घटनास्थल पर शहीद स्मारक बनाने की बात आदिवासियों ने की उस पर भी उन्होंने विचार करने की बात कही और कहा कि इस पर जरूर बात किया जाएगा ।

शहर अध्यक्ष राजू त्रिपाठी ने बोला कि इस घटना के बाद आदिवासियों की लड़ाई लड़ने का सर्वप्रथम कहां कांग्रेस पार्टी ने किया और उसकी लड़ाई लड़ी और उनका अधिकार दिलाने का काम भी किया लेकिन वर्तमान सरकार ने जो उन्हें वायदे किए थे उन्हें अपने वादे पर पूर्ण रूप से उतरना चाहिए उसे पूरा करना चाहिए।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे(आशु) ने कहा कि यहां घटना होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव/प्रभारी उत्तर प्रदेश रही प्रियंका गांधी जी ने सर्वप्रथम लड़ाई लड़ने का काम किया प्रशासन ने उन्हें गिरफ्तार भी किया लेकिन वह लड़ाई लड़ते हुए यहां तक आई भी थी और कांग्रेस पार्टी की तरफ से उनकी पूरी मदद भी की गई थी लेकिन मौजूदा सरकार ने जो वायदे किए उस पर वह अभी तक को खरा नहीं उतर पाई है उन्हें आदिवासियों का जो हक है उन्हें देना चाहिए और पीड़ित पक्ष जहां पर या घटना हुई शहीद स्थल के निर्माण की बात सरकार को माननी चाहिए ।

मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनिहोर यादव,ओबरा विधानसभा से प्रत्याशी रहे सुनील गौड़ ,म्योरपुर पूर्व- ब्लॉक प्रमुख संजय यादव,त्रिपुरारी गोड़,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव राजबली पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल लल्लू राम पांडेय, प्रदीप चौबे, आशीष सिंह, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सूरज वर्मा, सुशील कुमार पटेल, इन समस्त लोगों ने घटना में शहीद हुए राजेश गोड़,प्रभावती, राम सुन्दर, अशोक सिंह, सुखवंती, केरवा देवी,अशोक गोड़,रामचंदर,दुर्गावती,जवाहिर, रामधारी शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में रामप्यारे, रामपति, बसंत लाल, बहादुर, नंदलाल गौड़, रामकुमार, बाबून्दर, रामबली, सीता ,अनीता ,संतलाल के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!