सोनभद्र । जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पं0 दीनदयाल राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय, जन चैपाल स्थल उच्च प्राथमिक विद्यालय लोढ़ी, प्राईमरी पाठशाला लोढ़ी व गोरारी गांव के अमृत सरोवर का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जन चैपाल स्थल पर साफ-सफाई की व्यवस्था, आवागमन मार्ग, वाहन पार्किग आदि के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों से जानकारी ली और आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किये ।




निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, जिला विकास अधिकारी , शेषनाथ चैहान , जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार , खण्ड विकास अधिकारी उमेश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।