Thursday, March 23, 2023
Homeब्रेकिंगउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गौशाले का किया निरीक्षण

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गौशाले का किया निरीक्षण



सोनभद्र।उत्तरप्रदेश सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर सोनभद्र आये हुए हैं।अपने दौरे के दौरान वह सोनभद्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया ,इसी कड़ी में सोनभद्र की इकलौती नगरपालिका परिषद के अधीन चल रहे गौशाले का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने गौ माता का विधिवत पूजन किया,इसके बाद गौशाले की व्यवस्था को परखा।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सहित जिले के तमाम सरकारी मुलाजिम व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ सोनभद्र के चारों विधायक व राज्यसभा सांसद राम शकल सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

गौशाले के निरीक्षण के अंतिम चरण में उपमुख्यमंत्री ने गौशाले में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनके कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।निरीक्षण के दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाले की दुर्व्यवस्था के बारे में उपमुख्यमंत्री सेबशिकायत करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।




Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News