निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह सहित जिले के तमाम सरकारी मुलाजिम व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ साथ सोनभद्र के चारों विधायक व राज्यसभा सांसद राम शकल सहित नगर पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।
गौशाले के निरीक्षण के अंतिम चरण में उपमुख्यमंत्री ने गौशाले में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उनके कार्य के लिए उनकी हौसला अफजाई भी की।निरीक्षण के दौरान भाजपा के कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा गौशाले की दुर्व्यवस्था के बारे में उपमुख्यमंत्री सेबशिकायत करने पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।