सोनभद्र । Sonbhdra News । उदभव सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा आज सोनभद्र जनपद मुख्यालय पर 151मीटर लम्बा राष्ट्रीय ध्वज भारत की शान तिरंगा यात्रा निकाला गया । यह तिरंगा यात्रा स्वर्ण जयंती चौक से पूर्वान्ह 11 बजे शुरु हो कर महिला थाना , शीतला माता चौक होते हुए पुनः स्वर्ण जयंती चौक पर राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ ।
तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले प्रमुख लोगों में गोविन्द केशरी , श्यामबाबू , अरविन्द पाण्डेय , गणेश केशरी , अमित जायसवाल , अमित अग्रवाल , अमित वर्मा , आंनद गुप्ता , दिनेश सिंह , रवि , संजय सोनी , प्रतीक केशरी , शिवम केशरी , मुकेश , रिशु तिवारी डा. एस. रमन तिवारी थे ।
अन्त में ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने देश और राष्ट्र के प्रति लोगों को सेवा करने को तत्पर रहने का संदेश देते हुए सभी आगत प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।