उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का भव्य आयोजन हुआ
आजादी से जुड़ें देशभक्ति, लोक गायन व लोक नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा की गयी
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का आज डायट परिसर उरमौरा में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर सदर विधायक भूपेश चौबे ने किया ।
कार्यक्रम के दौरान मा.विधायक सदर ने अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश राज्य स्थापना दिवस दिनांक 24 जनवरी,2018 से निरस्तर आयोजित किये जा रहे हैं, उक्त आयोजन के माध्यम से समस्त विभागों द्वारा अपनी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ।
उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन की मुख्य थीम उत्तर प्रदेश की समृद्धि सांस्कृतिक विरासत को संजोना है, निवेश एवं रोजगार पर आधारित संगोष्ठियां उद्यमी सम्मेलन के माध्यम से लोगों को जागरूक करना है, इस आयोजन के माध्यम से उत्तर प्रदेश के समृद्धि व सांस्कृतिक विरासत को संजोने का कार्य किया जा रहा है ।
उत्तर प्रदेश की स्थापना से लेकर अब तक की विकास यात्रा से सम्बन्धित अभिलेख प्रदर्शनी भी सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गयी है, जिसके माध्यम से लोग उत्तर प्रदेश के इतिहास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर इस देश के अमर शहीद बलिदानियों व देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीदों को याद व नमन करने का दिन है और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर, देश के जन-जन तक उनकी गौरव गाथा को पहुंचाने के साथ ही उनके त्याग व बलिदान से देश के नौजवानों को प्रेरणा लेने की जरूरत है ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बन्देमातरम् गीत का गायन एवं आजादी से जुड़ें लोकगीत गायनों की सुन्दर प्रस्तुति राजकीय बालिका इण्टर कालेज, माॅ वैष्णो माडर्न पब्लिक स्कूल, विन्ध्य कन्या महाविद्यालय, डी.ए.वी. कालेज, श्री एकेडमी ,आदिवासी सिल्थम कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह गायन, रासलीला, देशभक्ति, नृत्य,कौव्वाली, माॅ सरस्वती की वन्दना आदि की मनमोहक प्रस्तुति की गयी ।
माॅ वैष्णो माडर्न स्कूल की कक्षा-2 की छात्रा अराध्या नन्दन ने भरत नाट्यम नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति की गयी, आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी लगायी गयी थी, इस दौरान खादी ग्रामोद्योग, जिला प्रोबेशन, महिला कल्याण विभाग, एन.आर.एल.एम., सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग,पर्यटन विभाग सहित अन्य सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये थे।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाशु शेखर शर्मा, जिला कृषि अधिकारी हरिशंकर मिश्र, पर्यटन सूचना अधिकारी बृजेश कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक आर.पी.यादव, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, डायट के प्रवक्ता नीरज , राजेश मौर्या, सुनील मौर्या, श्रीमती जिज्ञाषा यादव, श्रीमती ऋचा ओझा, श्रीमती शबनम सहित वरिष्ठ शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन आनन्द त्रिपाठी द्वारा किया गया।