Friday, April 26, 2024
Homeब्रेकिंगउत्तर प्रदेश के 18 सीनियर IPS अफसरों का तबादला

उत्तर प्रदेश के 18 सीनियर IPS अफसरों का तबादला

-

यूपी में कई आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है. इस बार डीआईजी रैंक के 18 अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है. सभाराज को DIG, SCRB लखनऊ और स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम लखनऊ में तैनात किया गया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ा बदलाव हुआ है. योगी सरकार ने डीआईजी स्तर के 18 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है. एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन के डीआईजी राजीव मल्होत्रा को साइड लाइन कर दिया गया है, उन्हें डीआईजी पीटीसी उन्नाव बनाया गया है. वहीं सभाराज यादव को डीआईजी एनसीआरबी बनाया गया है.

एडीजी कार्मिक राजा श्रीवास्तव ने 18 आईपीएस अधिकारियों की तबादले की लिस्ट जारी की है. इसमें वे अधिकारी शामिल है जो हालहीं में प्रमोट होकर डीआईजी बने है. इसमें एसपी एनसीआरबी सभाराज यादव को उसी विभाग का डीआईजी बनाया है. एसपी एसआईटी स्वामी प्रसाद को डीआजी एसआईटी बना दिया गया है. एसपी रेलवे सौमित्र यादव को डीआईजी 112 बनाया गया है. रमेश को डीआईजी अभिसूचना बनाया गया है.

एसपी ईओडब्ल्यू कानपुर बाबूराम को डीआजी सीबीसीआईडी, दयानंद मिश्रा को डीआईजी फ़ूड सेल बनाया गया है. योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं ब सुरक्षा संगठन बनाया गया है. एसपी सीबीसीआईडी गीता सिंह डीआईजी अभियोजन बनी है. एन कोलांचि डीआजी साइबर क्राइम, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन बनाया गया है, इससे पहले वो एसपी एसआईटी थे.

जुगुल किशोर डीआजी दूरसंचार, राजीव मल्होत्रा को एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन से हटाकर पीटीसी उन्नाव भेजा गया है. उनके स्थान में विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन ऑर्गनाइजेशन बनाया गया है. बालेंदु भूषण सिंह डीआईजी लॉजिस्टिक, अरविंद भूषण पांडेय को डीआईजी तकनीकि सेवाएं, अखिलेश कुमार निगम डीआजी ईओडब्ल्यू, लल्लन सिंह डीआईजी अभिसूचना मुख्यालय व महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग निदेशालय बनाया गया है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!