उत्तर प्रदेशकानपुरबिग ब्रेकिंग
उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी इलाके में दो ट्रकों के बीच कार फंसने से पांच लोगों की मौत
कानपुर । 14 अक्टूबर 24 । कानपुर के पनकी इलाके में रूमा-भौंती फ्लाईओवर पर सोमवार की सुबह तेज गति से जा रहे दो ट्रकों के बीच एक कार के फंस जाने से एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब छात्र अपने कॉलेज जा रहे थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को बाहर निकाला गया।