उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सोनभद्र इकाई ने वाणिज्यकर कार्यालय पर दिया सांकेतिक धरना
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन की सोनभद्र इकाई वाणिज्यकर कार्यालय पर सांकेतिक धरना देते हुए मांग किया है कि व्यापारियों पर अनावश्यक दबाव बनाए बिना व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाए जिससे व्यापारियों में विभाग के प्रति विश्वास पैदा किया जा सके।
संगठन के पदाधिकारीयों ने विभागीय अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि व्यापारियों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि व्यापारी को अपने केस के संदर्भ में न तो कोई जानकारी हो पाती है ना ही कोई नोटिस प्राप्त होती है सीधे उनके के यहां आर. सी. पहुंच जाती है एवं बिना जानकारी के बैंक खाता सीज कर दिया जाता है एवं खाते से पैसा विभाग के खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है।
श्री शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की भी गाइडलाइन है की मुकदमे की नोटिस नियमानुसार उपलब्ध कराई जाए इसके उपरांत कोई कार्रवाई की जाए उन्होंने आगे कहा कि अपर मुख्य सचिव के पत्रांक संख्या- 275/उ.प्र. व्या. क. बोर्ड/2021 दिनांक 2/11/21 के आदेश में स्पष्ट रूप से इस बात का उल्लेख है कि व्यापार बंधु की नियमित रूप से प्रति माह बैठक आयोजित की जाए।
संगठन के जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा माह में एक बार ऐसी मीटिंग होनी चाहिए जिसमें व्यापारियों अधिकारियों एवं अधिवक्ताओं को भी शामिल किया जाए इससे एक और जहां व्यापारियों की समस्याओं का निराकरण होगा दूसरी ओर व्यापारियों को विभागीय नियम के बारे में जानकारी भी प्राप्त होगी।
संगठन के नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि वाणिज्य कर विभाग का कार्यालय किराए की बिल्डिंग में संचालित किया जा रहा है ना तो यहां व्यापारियों की बैठने की व्यवस्था है नहीं पीने की पानी की व्यवस्था है और न हीं शौचालय ही उपलब्ध है । सबसे ज्यादा परेशानी उन महिला व्यापारियों को होती है जो विभाग में आकर शौचालय हेतु इधर-उधर भटकती है।
उन्होंने कहा कि किराए की बिल्डिंग में कार्यालय चलने के कारण व्यापारियों की मूलभूत आवश्यकताएं भी पूरी नहीं हो पाती वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल जी ने कहा कि विभाग में एक और जहां कर्मचारियों की कमी है , वहीं दूसरी ओर अधिकारी कार्यालय में समय से उपलब्ध नहीं हो पाते जिनके कारण दुर् दराज से आए व्यापारियों को कठिनाई का सामना करना पड़ता है ।
ज्ञापन देने वाले में मुख्य रूप से सर्व श्री सिद्धार्थ सांवरिया ,अमित केसरी, दीप सिंह पटेल, यशपाल सिंह, शरद जायसवाल, अमित अग्रवाल, शिवनाथ मेहता, दिनेश सिंह, धर्मेंद्र प्रजापति, कृष्णा सोनी, अमित अग्रवाल, अमित वर्मा अवधेश सेठ, नरेंद्र मोदनवाल, राम सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे ।