मीरजापुरसोनभद्र

उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट सोनभद्र में होगा स्थापित, कैबिनेट ने दी मंजूरी

सोनभद्र के ओबरा मे 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी,यह उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा, राज्य सरकार और NTPC का 50% -50% का संयुक्त प्रोजेक्ट,ओबरा डी के नाम से स्थापित होगा, पहला प्लांट 50 महीने मे स्थापित होने की संभावना,दूसरे प्लांट की 56 महीने मे संभावना,कुल लागत 17 हजार 985 करोड़ (लगभग 18 हजार करोड़)

सोनभद्र । Sonbhdra news । आज उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों की एक महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेश के विकासके मद्देनजर कई महत्वपूर्ण योजनाओं को अपनी संस्तुति देकर एक नया आयाम स्थापित किया है ।

ऊर्जा विभाग-सोनभद्र के ओबरा मे 800 मेगा वाट के दो पॉवर प्लांट स्थापित करने की मंजूरी,यह उत्तरप्रदेश का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पॉवर प्लांट होगा, राज्य सरकार और NTPC का 50% -50% का संयुक्त प्रोजेक्ट,ओबरा डी के नाम से स्थापित होगा, पहला प्लांट 50 महीने मे स्थापित होने की संभावना,दूसरे प्लांट की 56 महीने मे संभावना,कुल लागत 17 हजार 985 करोड़ (लगभग 18 हजार करोड़)

लोक निर्माण विभाग – जनपद रामपुर मे शाहाबाद – रामपुर – बाजपुर मार्ग (स्टेट हाइवे 144 ) के चैनेज 0 से चैनेज 30100 तक,चैनेज 48.754 से 7.246 तक कुल लम्बाई 57.592 किमी के चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति, कुल लागत 2 अरब,5 करोड़ 36 लाख, 51 हजार का अनुमोदन,यह मार्ग रामपुर शाहाबाद से शुरु होकर उत्तराखंड के जिम कार्बेट तक जाता है..

•मिर्ज़ापुर मे मां विंध्यवासिनी कोरिडोर के विस्तारीकरण कार्य के संबंध मे प्रस्ताव पास,सड़क चौड़ीकरण हेतु मार्ग अतिक्रमण व ध्वस्तीकरण कार्य होंगे..

•चित्रकूट मे रानीपुर टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र मे पर्यटन विकास हेतु लैंड बैंक चिन्हांकन संबंध मे प्रस्ताव पास

•भारत सरकार के मिशन वात्सल्य योजना को राज्य सरकार द्वारा अंगीकार करने का प्रस्ताव पास,विधि विरुद्ध कार्यो मे लिप्त बच्चो का पुनर्वास किया जायेगा

•केंद्र सहायतित मेडिकल कॉलेज़ योजना के संबंध मे प्रतापगढ़ स्वशासी मेडिकल कॉलेज़ के जीर्ण शीर्ण भवनो के ध्वस्तीकरण के संबंध मे प्रस्ताव पास

•जनपद कुशीनगर मे जिला कारागार निर्माण हेतु चयनित भूमि को कारागार विभाग को हस्तान्तरित करने के संबंध मे प्रस्ताव पास

•जनपद हाथरस मे कारागार निर्माण हेतु 184 करोड़ 94 लाख की स्वीकृति

यह भी पढ़ें । क्या खनन विभाग की गलत नीतियों के कारण बर्बादी के कगार पे खड़ा है सोनभद्र का खनन उद्योग

•उत्तरप्रदेश के निजी क्षेत्र के टी. एस मिश्रा विश्विद्यालय लखनऊ के स्थापना के संबंध मे प्रस्ताव पास।

CM yogi adityanath , CM uttar pradesh , vindhyaleader news , sonbhdra khabar , sonbhdra news,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!