सोनभद्र । अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उपाध्यक्ष ( राज्यमंत्री स्तर ) , उ 0 प्र 0 आवास एवं विकास परिषद राम लखन पटेल का 26 जुलाई को जनपद सोनभद्र में भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है ।उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष का 25 जुलाई को शाम 06.00 बजे सर्किट हाउस गेस्ट हाउस सोनभद्र में आगमन होगा और रात्रि विश्राम भी करेंगे । 26 जुलाई को पूर्वान्ह 10.30 बजे सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें तथा 11.00 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं से अवगत होंगे।
