आदिवासी युवक के साथ हैवानियत,पहले पीटा फिर उस पर किया पेशाब

सोनभद्र के दुरूह इलाके में एक आदिवासी युवक के साथ कुछ मनबढ युवकों द्वारा की गयी हैवानियत की तस्वीर सामने आने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।फिलहाल घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ही एक्शन में आ गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले पर कुछ हद तक काबू पाने में कामयाबी तो हासिल कर लिया है और इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर जो तत्परता दिखाई है उससे निश्चित ही कानून व्यवस्था पर खड़ी होती एक बड़ी चुनौती पर काबू पाने में सफल रही है ।
सोनभद्र। 03 अक्टूबर 24 । जिले में एक आदिवासी युवक को कुछ मनबढ युवकों द्वारा पहले उसकी पिटाई करने फिर उसके चेहरे पर पेशाब करने का मामला सामने आने के बाद जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। पीड़ित के भाई की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए पुलिस से शिकायत की गई।वहीं इसी बीच पीड़ित युवक के ऊपर पेशाब करने का वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हुई।

एएसपी कालू सिंह ने बताया कि, इस मामले का मुख्य आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि, पीड़ित आदिवासी युवक के भाई की तरफ से बीते बुधवार की दोपहर को एक्स पर एक युवक की पिटाई कर उसके सिर, चेहरे और मुंह पर पेशाब करने का वीडियो वायरल किया गया। साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री, डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों को टैग करके कार्रवाई की मांग की गई थी।

तस्वीर के सामने आते ही प्रशासनिक अमले मे सनसनी फैल गई। पीड़ित के भाई ने आरोपी अंकित भारती, श्रवण सहित सात से आठ अन्य युवकों पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी और सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी। जैसे ही मामला पुलिस के संज्ञान में आया वैसे ही जांच शुरू कर दी गई। पुलिस अधीक्षक स्तर से जहां शक्तिनगर पुलिस को मामले में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए वहीं उक्त मामला सामने आने के बाद पिपरी क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने पीड़ित के घर जाकर घटना की जानकारी ली , साथ ही आरोपियों की पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिया गया ।
मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके अन्य सात आठ साथियों की तलाश की जा रही है। एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि घटना 26 सितंबर की है, पीड़ित के भाई ने बताया कि मार पीट से घायल हो जाने के चलते वह इलाज के लिये उसको लेकर मध्य प्रदेश के अस्पताल चले गए थे, इसलिए घटना की सूचना तत्काल ही पुलिस को नहीं दी जा सकी थी ।
बुधवार को एक्स पर पोस्ट करके सूचना दी गई जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, अन्य आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इस पूरे मामले में पांच युवक शामिल थे। इस मामले में अंकित भारती, श्रवण कुमार, निखिल कुमार, रवि रावण और प्रीतम शामिल थे इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी अंकित भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपी अन्य युवकों की तलाश की जा रही है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।