आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
नेल्लोर (आंध्र प्रदेश) : आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के कंदुकुर में चंद्रबाबू नायडू की सभा में हादसा हुआ. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के चंद्रबाबू सभा में पहुंचने के कारण वहां हाथापाई हुई. नहर में गिरने से सात कार्यकर्ताओं की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.

चंद्रबाबू नायडू ने अस्पताल में पीड़ितों से मुलाकात की. मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया. प्रति परिवार 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है. पार्टी की ओर से मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बच्चों को एनटीआर ट्रस्ट शिक्षण संस्थानों में शिक्षा दी जाएगी.