उत्तर प्रदेश
अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत : योगी
गोरखपुर । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दोनों विभूतियों को भावभी श्रद्धांजलि दी और कहा कि सत्य व अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
यहां टाउनहॉल स्थित उनकी प्रतिमा पर मुख्यमंत्री ने रामधुन के बीच माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर उन्होंने गोरखपुर के शास्त्री चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेश का स्मरण करते हुए कहा कि अहिंसा लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।