सोनभद्र।शहर में धड़ाधड़ हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से जहाँ एक तरफ लोगों की नींद उड़ी हुई है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसा प्रतीत होता है जैसे पुलिस भांग का गोला छान मस्त है।बीती शाम एक बाइक चोरी प्रकरण में फर्जी ढंग से निरपराध युवक को जेल भेजे जाने के प्रकरण में शहरे कोतवाल से भाजपाईयों की जहां तू तू मैं मैं की चर्चा अभी तक थमी भी नहीं थी कि आज जिलाअस्पताल परिसर से चोरों ने एक स्वास्थ्यकर्मी की बाइक पर अपना हाथ साफ कर यह संकेत दे दिया है कि फिलहाल यह सिलसिला अभी थमने वाला नहीं ।

मिली जानकारी के मुताबिक जिलाअस्पताल में कार्यरत कर्मचारी कृष्णमुरारी पांडेय अपने एक रिश्तेदार का एक्सरे कराने के लिए परिसर में बाइक खड़ी कर गए थे,वहां से जब वापस आये तो उनकी बाइक वहाँ पर नहीं थी। पहले तो वह कुछ देर इंतजार किये कि कहीं गलती से कोई हमारी बाइक न ले गया हो पर जब काफी वक्त तक बाइक वापस नहीं आयी तब समझ आया कि बाइक पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। बातचीत के दौरान वहां के स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में आधा दर्जन बाइक यहाँ से चोरी हो चुकी हैं।दबी ज़बान स्वास्थ्यकर्मियों ने कहा कि जब से अस्पतालपरिसर में पुलिस चौकी बनी है तब से चोरी की घटनाओं में भी बृद्धि हो गई है।पहले इक्का दुक्का चोरी की घटनाएं सामने आती थी पर अब तो जैसे चोरी की बाढ़ आ गयी है।
