अनपरा/सोनभद्र। अनपरा थानाक्षेत्र के रेनुसागर पुलिस चौकी इलाके में पुलिस ने अवैध पटाखे की एक खेप पकड़ी है।मिली जानकारी के मुताबिक बोरियों में पैकेट बनाकर अवैध रूप से इन्हें कहीं बाहर भेजे जाने की तैयारी चल रही थी।बरामद 2690 पैकेट में रखे कई तरह के पटाखे रखे गए थे।भारी मात्रा में बरामद पटाखे के साथ एक अभियुक्त भी पुलिस की गिरफ्त में आया है। अनपरा थाना क्षेत्र के रेनसागर क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।पुलिस उक्त गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।
