अवैध बस स्टैंड से लग रहे जाम पर प्रशासन सख्त, हटाने के दिए निर्देश – क्या मिलेगा समाधान ?

सोनभद्र। स्वर्ण जयंती चौक से सब्जी मंडी गेट के बीच संचालित अवैध प्राइवेट बस स्टैंड के कारण लगने वाले भीषण जाम से परेशान नगरवासियों के लिए राहत की उम्मीद जगी है। भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को लिखे गए पत्र के बाद प्रशासन ने इस मुद्दे पर संज्ञान लिया है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर उक्त बस स्टैंड को अन्यत्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

क्या इस बार वाकई हटेगा अवैध बस स्टैंड?
यह देखना दिलचस्प होगा कि कोतवाली पुलिस इस निर्देश को कितनी गंभीरता से लेती है। बीते समय में यातायात माह के दौरान कई योजनाएं केवल कागजों तक ही सीमित रह गई हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार भी फाइलों में कार्रवाई दिखाकर मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा, या फिर नगरवासियों को वास्तव में जाम की समस्या से राहत मिलेगी?

स्थानीय लोगों की नाराजगी
स्थानीय निवासियों और व्यापारियों का कहना है कि इस अवैध बस स्टैंड की वजह से सड़क पर हमेशा अव्यवस्था बनी रहती है। जाम के कारण आम जनता को न केवल घंटों फंसे रहना पड़ता है, बल्कि हादसों की आशंका भी बनी रहती है। कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

प्रशासन की सख्ती या महज़ औपचारिकता?
पुलिस प्रशासन के लिए यह एक परीक्षा होगी कि वह इस अवैध बस स्टैंड को हटाने में कितनी तत्परता दिखाता है। क्या यह कार्रवाई वास्तविक होगी, या फिर हर बार की तरह महज़ खानापूर्ति कर दी जाएगी? सोनभद्र की जनता को अब प्रशासन की अगली कार्रवाई का इंतजार है।