Thursday, March 23, 2023
Homeसोनभद्रअवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 19 गाड़ियों का किया गया...

अवैध परिवहन और ओवर लोडिंग करने वाले 19 गाड़ियों का किया गया चालान

सोनभद्र । शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु चन्द्र विजय सिंह जिलाधिकारी के निर्देशन में सहदेव मिश्रा अपर जिलाधिकारी (वि./ रा.) के नेतृत्व में अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।

इसमें लोढ़ी से हथिनाला से सुकृत मार्ग पर उपखनिज बालू/मोरम के आवैध परिवहन के सम्बंध मे सघन जाँच किया गया। जिसमे कुल 19 वाहनों ( बालू/मोरम के -07, गिट्टी के -08 व कोयला के -02 ) पर कर्यवाही किया गया। जिसमे 12 वाहनों को सचल दल लोढ़ी की अभिरक्षा मे दिया गया।

शेष 07 वाहनों को  m check app के द्वारा ऑनलइन चालान किया गया। बालू के सभी वाहन के पास छत्तीसगढ़ व माध्य प्रदेश का परमिट के आतिरिक्त UP का वैध ISTP प्रपत्र था लेकिन ओवरलोड था। एवं गिट्टी के वाहनों को बिना कोई बैध प्रपत्र के पकड़ा गया। जिसमे से 05 ऐसे वाहन पकड़ा गया जिस पर पूर्व का एक नोटिस से लेकर 05 नोटिस लंबित था।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News