Tuesday, October 3, 2023
HomeUncategorizedअपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) को जिलाधिकारी ने सौंपा कार्य

अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) को जिलाधिकारी ने सौंपा कार्य

-

सोनभद्र।जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यहित में जनपद में तैनात अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति) सोनभद्र आशुतोष दूबे निम्न कार्य आवंटित किया जाता है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
उन्होंने बताया कि जिला निबन्धक एवं जिला स्टाम्प अधिकारी, जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट द्वारा स्थानान्तरित वादों का निस्तारण, उप जिला निर्वाचन अधिकारी (भारत निर्वाचन आयोग), उप जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी पंचस्थानीय चुनावालय, प्रभारी अधिकारी जनगणना/कृषि गणना/आयुध एवं विस्फोटक/न्याय एवं विधि व्यवस्था/नजूल/भूलेख एवं भूमि व्यवस्था/आपूर्ति एवं वितरण/आबकारी/सीलिंग एवं निष्कान्त सम्पत्ति। प्रवर प्रभार आडिट/संदर्भ एवं लोक शिकायत, जनता दर्शन एवं शिकायत प्रकोष्ठ/संयुक्त कार्यालय/मानवाधिकार आयोग/वाद/अभिलेखागार/वाद/मण्डी समिति सोनभद्र/प्रोटोकाल/वीआईपी0/संग्रह/दैवी आपदा एवं राहत/नजारत/सत्यापन। कलेक्ट्रेट व परगना अधिष्ठान एवं तहसील अधिष्ठान के नायब तहसीलदार स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उपार्जित/चिकित्सा अवकाश (60 दिन) एवं  जीपीएफ स्वीकृत करने तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवानिवृत्त देयकों/पेंशन को स्वीकृत करने के लिए सक्षम अधिकारी, जन सूचना अधिकारी, जिलाधिकारी कार्यालय व जिलाधिकारी, सोनभद्र द्वारा सौंपे गये अन्य कार्यों आदि की जिम्मेदारी दी गयी है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!