सोनभद्र। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार जनपद सोनभद्र की समीक्षा बैठक जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल के अध्यक्षता में 26 जुलाई को समय 11:00 बजे सर्किट हाउस लोढी में आयोजित की गई है। उक्त आशय की जानकारी जितेंद्र कुमार, अध्यक्ष (आई.टी. सेल) अपना दल एस सोनभद्र ने दी है।

समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि राम लखन पटेल (आवस एवम विकास परिषद के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री), सोनभद्र प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, सह प्रभारी राजेश पटेल बुलबुल, मुन्नर प्रजापति ,विजय चौरसिया व राजेश पटेल राष्ट्रिय प्रवक्ता शामिल होंगे।

विज्ञप्ति जारी कर कहा गया है कि समीक्षा बैठक में सभी सम्मानित सांसद, विधायक, राष्ट्रीय, प्रांतीय नेता गण, जिला इकाई के समस्त पदाधिकारी गण, जिला के समस्त मंचो के अध्यक्ष व समस्त कमेटी के पदाधिकारियों, समस्त विधानसभा के अध्यक्ष गण व जोन सेक्टर के समस्त अध्यक्ष गण की उपस्थिति अनिवार्य है। यह जानकारी सत्यनारायण पटेल जिला अध्यक्ष अपना दल एस सोनभद्र ने दी है।
