राबर्ट्सगंज विधानसभा 401 के नगवा जोन में हरिप्रसाद धागर अपनादल एस के विधानसभा अध्यक्ष सदर के नेतृत्व में जनसंपर्क किया गया और अपना दल एस पार्टी के नीतियों को बताते हुए नए सदस्यों को अपना दल पार्टी से जोड़ा गया और संगठन को बल देने का कार्य किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की ।

नगवा जोन के कोदई गांव के बूथ अध्यक्ष अशोक सिंह खरवार समेत सभी बूथ के पदाधिकारियों को अपना दल एस पार्टी के नीतियों और सिद्धांतों को बतलाया गया जिस से प्रेरित होकर नंदलाल सिंह खरवार ,कमलेश सिंह खरवार ,अभिजीत सिंह खरवार, विनय सिंह खरवार ,जमुना सिंह खरवार, व बरवारी टोला के हीरालाल खरवार, सोहराब ,विक्रम सिंह यादव, बबून्दर यादव ,लक्ष्मी सिंह खरवार ,रामप्रवेश दुबे और ग्राम पंचायत दरेव के मंगल सिंह खरवार ,शांता सिंह खरवार तथा नौडीहा के शंभू नाथ यादव ,राजेंद्र खरवार, विफन खरवार पूर्व प्रधान आदि लोगों ने अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण की ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से राकेश पटेल जिला अध्यक्ष छात्र मंच, ओम प्रकाश पटेल विधानसभा उपाध्यक्ष, प्रवीण तिवारी बौद्धिक मंच जिला उपाध्यक्ष, अजय मौर्या महासचिव युवा मंच, उदित रवानी, धर्मेंद्र पटेल पूर्वी जोन अध्यक्ष नगवा ,शैलेश केसरी बौद्धिक मंच विधानसभा अध्यक्ष, कमलेश चंद्रवंशी, लाल बहादुर, एवं आलोक पांडे जी उपस्थित रहे।
