(Sonbhadra news)सोनभद्र ।आज दिनाँक 25 सितम्बर को जनपद सोनभद्र अपना दल एस के जिला कार्यालय पर नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों के स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यालय पर इन नवनियुक्त अध्यक्षों को अपनादल एस के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दिनेश बियार, युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण पटेल ने माला पहनाकर स्वागत किया।
उक्त स्वागत समारोह कार्यक्रम में आये कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल सोनभद्र में पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए रॉबर्ट्सगंज विधानसभा से आनन्द सिंह पटेल, घोरावल विधानसभा से राम सूरत पटेल, ओबरा विधानसभा से विकास गौड़ और दुध्दी विधानसभा से जयचन्द्र को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी हैं।इन कार्यकर्ताओं के संगठन से जुड़ कर अहम जिम्मेदारी के निर्वहन से आने वाले समय मे संगठन को मजबूती मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन महासचिव राजकुमार बौद्ध ने किया तथा इस सम्मान समारोह में श्याम सुंदर पटेल, महताब आलम, नागेश्वर गौड़, श्याम कन्हैया, रविंद्र यादव , शिबू शेख, सुरजीत पटेल, संतोष कन्नौजिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
