सोनभद्र। आज जनपद सोनभद्र के विधानसभा रावर्टसगंज 401 के सेक्टर मांची,चरगडा़ में आदिवासी समाज बैठक अपनादल एस के विधानसभा अध्यक्ष हरिप्रसाद धांगर व मुख्य अतिथि अपना दल एस राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार की उपस्थित में हुआ।

बैठक में दिनेश बियार ने कहा कि आदिवासी समाज अगरिया,बैगा,बियार,गोड़ सोनभद्र के मूल निवासी है,इनका जल,जंगल पर पुस्तैनी अधिकार है इनके हक की लडा़ई हमे मिलकर लडना है।| अपने बच्चों को शिक्षित करें,वर्तमान सरकार आदिवासी समाज के लिए बहुत योजना चलाई है,उसका लाभ लेने की जरूरत है।

हम सबकी नेता अनुप्रिया पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल यस व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री भारत सरकार के विचारों को तथा उनके द्वारा वंचितों शोषित और पीड़ितों पिछड़ों आदिवासी सर्व समाज के हित में किए गए कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। मिशन 2022 में पुनः राजग की
सरकार बनायें। बैठक में रामनाथ अगरिया,बालेश्वर अगरिया,कामेश्वर अगरिया, नन्दू बैगा,नागराज खरवार,सागर बैगा,सुरेशबियार,भगमनियाअगरिया,चन्द्रावती,कबूतरी,फुलेसरी एवम समस्त बूथ अध्यक्ष एवं आलोक पाण्डेय,,सुनील रावत एवं सैकडो़ आदिवासी समाज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
