
कोन। विधान सभा क्षेत्र रॉबर्टसगंज सोनभद्र (सदर 401) के दक्षिणी जोन (कोन) के खेतकटवा के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण मे अपनादल (एस) की सेक्टर, बूथ की समीक्षा बैठक आहुत की गयी जिसमे सेक्टर व बूथ के पदाधिकारी उपस्थित हुए। उक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रॉबर्टसगंज के विधान सभा प्रभारी डा. उमेश पटेल व विशिष्ट अतिथि अभिषेक चौबे अधिवक्ता हाईकोर्ट इलहाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष विधि मंच अपना दल एस ने हिस्सा लिया तथा

कार्यक्रम की अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष रॉबर्टसगंज हरि प्रसाद धांगर ने किया।विधानसभा प्रभारी ने सभी बूथ और सेक्टर की समीक्षा ली और जल्द से जल्द संगठन को और मजबूत बनाने का दिशा निर्देश दिया ।इस मौके पर खेतकटवा गाव मे हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ मे से कई लोग ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।सदस्यता लेने मे महिलाओं की संख्या अधिक रही और सदस्यता लेने वेस्ली महिलाओं ने संकल्प लिया की हम लोग हमारी अध्यक्षा बहन अनुप्रिया पटेल के हाथो को मजबूत करेंगे और अपनादल प्रत्याशी को आगामी विधानसभा चुनाव2022 में विजयी बना कर विधानसभा में भेजने का काम करेंगे। उक्त कार्यक्रम में विधानसभा रॉबर्टसगंज के दक्षिणीL जोन (कोन) के जोन अध्यक्ष राम कृष्ण नारायण को नियुक्त किया गया।

इस कार्यक्रम मे उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्रमिक मंच अंजनी पटेल , प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु , प्रदेश सचिव श्रमिक मंच विनोद यादव , जिला उपाध्यक्ष अनिल सिंह , जिला उपाध्यक्ष धीरज चौबे , विधानसभा अध्यक्ष महिला मंच स्नेहलता पांडे , जिला उपाध्यक्ष पंचायत मंच अर्पित त्रिपाठी , जिला उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच प्रदीप मौर्या , विधानसभा महासचिव कुलदीप पूरी , विधानसभा उपाध्यक्ष ओम प्रकाश , विधानसभा महासचिव शंभु पासवान, संतोष कनौजिया जिला उपाध्यक्ष युवा मंच चंदशेखर आदि लोग उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम मे सदस्यता लेने वाले लोगों में महेंद्र जैसवाल , कामेश्वर भारती , सुरजीत जैसवाल , जोगेंद्र भारती , छटू भारती , सुदाम कनौजिया , अशोक जैसवाल , पार्वती देवी , रीमा देवी , इंद्रावति देवी ,जितेंद्र विश्वकर्मा , राजकिसोर चेरो , लाल बहादुर पटेल , वर्षा देवी , इस्वरी देवी , रंजु देवी , रूबी देवी , अंजलि देवी आदि सैकड़ो लोग आज अपना दल एस की सदस्यता ग्रहण किये।
