Wednesday, March 22, 2023
Homeराजनीतिअपनादल एस ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर दिखाई अपनी ताकत

अपनादल एस ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर दिखाई अपनी ताकत

अपना दल एस के तत्वाधान में जनपर सोनभद्र के विधानसभा 401 राबर्ट्सगंज कमें रामाज्ञा सिंह इन्टर कालेज , आमडीह के प्रांगण में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज हरिप्रसाद बांगर एवं मुख्य अतिथि अपना दल एस ( विधि मंच)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक चौबे राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य दिनेश वियार व प्रदेश अध्यक्ष (श्रमिक मंच ) अंजनी पटेल ,युवा मंच के उपाध्यक्ष आनन्द पटेल दयालु व जिलाध्यक्ष अपनादल सत्य नरायन पटेल पटेल उपस्थित रहे।उक्त सम्मलेन को संबोधित करते हुए अभिषेक चौबे ने कहा कि अपनादल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर हम सभी बूथ पर जाकर पार्टी की नितियों को बताने एवं कमेरा , शोषित वर्ग की समस्याओं को पटल पर लाकर उसे दूर करने का काम करें ।

पार्टी 2022 में अनादल एस से घोषित प्रत्याशियों को जीताकर विधान सभा में भेजना होगा । श्री दिनेश वियार ने कहा कि समस्त वर्गों को लेकर चलने का काम अपना दल यस पार्टी कर रही है , हां बूथ पर 10 यूथ बनाकर चलें , अभी तक जनपद सोनभद्र में एक सांसद , विधायक , एवं अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष देकर पार्टी को मजबूती दिया है , मिशन 2022 में एक से अधिक विधायक बनाने का संकल्प लें। श्री सत्यनारायण पटेल ने कहा कि पार्टी के इस बूथ स्तरीय सम्मेलन का मिशन 2022 में सरकार बनाने में अपनी अहम भूमिका में होगी ।

जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण पटेल ने कहा कि जिला में सडक , पुल बुलिया बनाकर जिले को एक अलग पहचान दिलाया दिलाने का काम किया जा रहा है। सम्मेलन में मुख्य रूप से विवेक पाण्डेय , चीरज चौबे , पंकज सिंह , सतीश पटेल , विकास पटेल , मनोज सिंह , प्रभुनाथ खरवार , प्रवीण विद्यार्थी, पंकज शास्त्री , पवन चौबे , , अवधेश सिंह , विरेन्द्र पटेल , मनोज पटेल ,आनन्द सिंह आदि रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News