अन्तर जनपदीय मलखंभ प्रतियोगिता संपन्न , सोनभद्र पुलिस ने जीता प्रथम स्थान
सोनभद्र। 01 अक्टूबर 24 । आज पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के उपस्थिति में अन्तर जनपदीय मलखंभ प्रतियोगिता का समापन एक सादे समारोह के आयोजन के साथ किया गया।
उ
.प्र
.वार्षिक
खेलकूद-2024 में निर्धारित खेलकूद के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक, अध्यक्ष जोनल खेलकूद समिति वाराणसी जोन के अनुमोदनोपरान्त वाराणसी जोन की अन्तर जनपदीय मलखम्भ प्रतियोगिता का आयोजन
दो दिवसीय था जो 30 सितम्बर को प्रारम्भ हो कर आज एक सादे समारोह के रूप में समाप्त हुआ।
उल्लेखनीय हैं कि जनपद सोनभद्र के पुलिस लाइन में सम्पन्न करायी
गई उपरोक्त आयोजित मलखम्भ प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोनभद्र
अशोक कुमार मीणा द्वारा दिनांक 30.09.2024 को किया गया । जिसका समापन आज
हुआ ।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के 10 टीमों को प्रतिभाग करना था। जिसमें जनपद सोनभद्र, गाजीपुर, भदोही एवं आजमगढ़ की टीमों ने प्रतिभाग किया। अपरिहार्य कारणों से जनपद मीरजापुर, बलिया, जौनपुर, मऊ, चन्दौली, एवं वाराणसी की टीमें प्रतिभाग नही कर सकी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों द्वारा खेल भावना तथा सौहार्दपूर्ण माहौल में अनुशासित रहते हुए अपने खेल का प्रदर्शन किया गया ।
प्रतियोगिता मे सामूहिक टीम में जनपद सोनभद्र द्वारा सर्वाधिक 83 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया गया जबकि जनपद आजमगढ़ की टीम ने 33 अंक के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा को स्मृत्ति चिन्ह प्रदान किया गया ।
समापन समारोह में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा विजेता टीम सोनभद्र को विजेता शील्ड दी गयी तथा प्रतियोगिता में आरक्षी सूरज यादव जनपद सोनभद्र की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार प्राप्त किये साथ ही साथ प्रतिभाग करने वाली अन्य टीमों को भी पुरस्कृत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया ।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) सोनभद्र श्री कालू सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी राज सोनकर, प्रतिसार निरीक्षक मु0 नदीम सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।