दो सप्ताह तक चोपन सिंगरौली के बीच बंद रहेगा ट्रेन का संचालन
चोपन । सोनभद्र। रेल प्रशासन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोहरीकरण और ईआई को चालू करने के संबंध में धनबाद रेल मंडल के अनपरा – करैला रोड – मिर्चा धूरी स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 08.01.23 से 17.01.23 तक प्री एनआई और 18.01.23 से 19.01.23 तक चोपन सिंगरौली के बीच पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का संचालन करीब दो सप्ताह के लिए बंद किया गया है।
