दो सप्ताह तक चोपन सिंगरौली के बीच बंद रहेगा ट्रेन का संचालन
चोपन । सोनभद्र। रेल प्रशासन की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दोहरीकरण और ईआई को चालू करने के संबंध में धनबाद रेल मंडल के अनपरा – करैला रोड – मिर्चा धूरी स्टेशनों पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 08.01.23 से 17.01.23 तक प्री एनआई और 18.01.23 से 19.01.23 तक चोपन सिंगरौली के बीच पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का संचालन करीब दो सप्ताह के लिए बंद किया गया है।
परिणाम स्वरूप 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस दिनांक 07.01.2023 से 20.01.2023 तक चोपन तक आयेगी एवं 13349 सिंगरौली- पटना एक्सप्रेस दिनांक 08.01.2023 से 21.01.2023 तक चोपन से यात्रा प्रारंभ करेगी।