
मधुपुर/सोनभद्र ।सुकृत चौकी क्षेत्र तकिया गेट के पास तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक कुत्ता आ जाने से उसे बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई जिसमे बाइक सवार सड़क पर ही गिर गए ।मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर पीछे बैठे जुगल सिंह (25 वर्ष) पुत्र नेहरू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और बाइक चला रहे प्रदुम्न कुमार पुत्र सागर सिंह (20 वर्ष )गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें मधुपुर सीएससी ले जाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
