अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ चला विशेष चेकिंग अभियान

सोनभद्र में 226 वाहनों का चालान, 5 निरुद्ध: हाईवे पर नो पार्किंग जोन में खड़ी करने पर कार्रवाई, पुलिस ने दी सुरक्षा की जानकारी
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार जनपद में हाईवे और मुख्य मार्गों पर अनधिकृत रूप से खड़े वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान जारी है। अभियान के क्रम में शुक्रवार को वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर मनमाने ढंग से छोटे बड़े वाहनों को खड़ा करने वाले 226 वाहनों का चालान किया गया, जबकि 5 वाहनों को निरुद्ध भी किया गया। वही मुख्य मार्गो से 36 वाहनों को हटवाया भी गया।

एआरटीओ प्रशासन धनवीर यादव ने बताया कि हाइवे के किनारे तमाम बड़े छोटे वाहन होटल, ढाबा, पंचर, पेंटिंग, मैकेनिक पेट्रोल पम्प, वाहन एजेंसियों व प्रतिष्ठान के सामने खड़े होते है। ऐसे में हाईवे पर मनमाने ढंग से खड़े हो रहे वाहन हादसे का कारण बन रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के साथ लोग मौत की मुंह में समा जा रहे हैं। परिवहन व यातायात विभाग की ओर से ऐसे लोगों को पूर्व में भी नोटिस जारी करके वाहन न खड़ा कराने का अपील किया गया था बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है, जिस पर शुक्रवार को सडक हादसों को रोकने के लिए डीएम व एसपी के निर्देश पर परिवहन विभाग के एआरटीओ धनवीर यादव, यातायात प्रभारी अविनाश कुमार सिंह व कोतवाल सतेन्द्र कुमार राय के साथ हाइवे पर खडे हो रहे ट्रकों का हटवाने के लिए निकल पड़े। अधिकारियों ने सड़क किनारे नो पार्किंग जोन में खड़े 226 वाहनों का चालान किया। साथ ही 5 वाहन निरुद्ध भी किया गया। उन्होंने बताया कि अवैध रूप से नो पार्किंग जोन में सड़क के किनारे वाहनों के खड़ा होने से दुर्घटनाएं हो रही है या संभावना बना रहता है। एआरटीओ ने उपसा के अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि अगर जो गाड़ी हाइवे पर खराब होती है तो उसको तत्काल पेट्रोलिंग वाहन से सड़क से दूर किनारे खड़ा कराये। जिससे यातायात भी प्रभावित न हो सके।
वाहन चालकों से आह्वान किया जा रहा है कि वह सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए निर्धारित सीमा में ही वाहन चलाएं और सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी न करें। अगर ऐसा पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कई स्थानों पर खड़े वाहन जाम का कारण भी बन रहे हैं।
धनवीर यादव, एआरटीओ प्रशासन, सोनभद्र