अधिवक्ता संजीव मिश्रा का आकस्मिक निधन , नगर और अधिवक्ताओं के बीच पसरा मातम
सोनभद्र । जनपद के फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री मार्तंड प्रसाद मिश्र के सुपुत्र संजीव कुमार मिश्र ( 52वर्ष) का आज तड़के पी जी आई लखनऊ में आकस्मिक निधन हो गया । उल्लेखनीय है कि श्री मिश्र न सिर्फ न्यायालय बल्कि जिला मुख्यालय में अधिवक्ताओं , राजनैतिक दलों , सामाजिक संगठनों खासकर आमजनों के बीच अत्यन्त लोकप्रिय युवा अधिवक्ता थे ।
श्री संजीव कुमार मिश्र पिछले काफी दिनों से गम्भीर रूप से अस्वस्थ चल रहे थे , इनका देश के विभिन्न नामचीन अस्पतालों में इलाज चला किन्तु काल के क्रूर पंजों से इन्हे बचाया नहीं जा सका । श्री मिश्र अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री सहित बुजुर्ग माता पिता को छोड़ गए हैं ।
श्री मिश्र के आकस्मिक निधन की खबर सुनते ही पूरे नगर में एक सन्नाटा पसर गया , लोग बाग श्री मिश्र के घर की ओर बढ़ने लगे , इस समाचार के लिखने तक लखनऊ से शव सोनभद्र नहीं पहुंच पाया था ।