Tuesday, June 6, 2023
Homeसोनभद्रअधिवक्ता के पितृ शोक पर अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत,

अधिवक्ता के पितृ शोक पर अधिवक्ता रहे न्यायिक कार्य से विरत,


घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी

तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र की एक बैठक बुधवार को सभा कक्ष में तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष गोविंद नारायण झा एडवोकेट के अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के पूर्व अध्यक्ष अरूण कुमार पाण्डेय एडवोकेट के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने दो मिनट मौन रहकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की एवं परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की । शोक सम्बेदना प्रकट करने वाले अधिवक्ताओं ने बताया कि अरूण कुमार पाण्डेय एडवोकेट का कार्य व्यवहार बहुत ही अच्छा था ।उनका व्यक्तित्व अच्छा था। उनके असामयिक निधन पर पूरे अधिवक्ता समुदाय में शोक व्याप्त है तथा सभी क्षेत्रीय जनमानस के लोग दुखी हैं । बताते चलें कि मृतक अरूण कुमार पाण्डेय एडवोकेट युवा कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारी व सोनभद्र में कार्यरत अधिवक्ता धीरज कुमार पाण्डेय के पिता हैं । रावर्ट्सगंज घोरावल सहित सभी न्यायालय में अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया तथा तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल सोनभद्र के सभी अधिवक्ता गण आज न्यायिक कार्य से विरत रहे।इस अवसर पर आदिनाथ मिश्र राम किंकर पाठक सच्चिदानन्द चौबे जय सिंह राजेंद्र कुमार पाठक संतोष कुमार अरूण कुमार तिवारी हरि प्रकाश वर्मा राम अनुज धर द्विवेदी श्री प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Share This News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Share This News