Friday, September 13, 2024
Homeलीडर विशेषअधिवक्ताओं से बंद हो टोल टैक्स की वसूली: जयनारायण पांडेय

अधिवक्ताओं से बंद हो टोल टैक्स की वसूली: जयनारायण पांडेय

-

  • यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्रक भेज उठाई मांग
  • अधिवक्ताओं ने मांग को जायज बताते हुए किया स्वागत

सोनभद्र। यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष/ एडवोकेट हाईकोर्ट लखनऊ जयनारायण पांडेय ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे आफ इंडिया, नई दिल्ली नितिन गडकरी को पत्रक भेजकर सम्पूर्ण भारत में अधिवक्ताओं से टोल टैक्स वसूली बंद किए जाने की मांग उठाई है। इसका अधिवक्ताओं ने स्वागत किया है। उपाध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्री को भेजे पत्रक में कहा है कि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं की मातृ संस्था है जहां से पंजीकरण होने के बाद ही अधिवक्ता विधि व्यवसाय करते हैं।

अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य के वास्ते सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, ट्रिब्यूनल कोर्ट समेत विभिन्न कोर्टो में जाना पड़ता है। बावजूद इसके अधिवक्ताओं को एक स्थान से दूसरे स्थान पर अपने वाहनों से जाने पर आमलोगों की तरह उनसे भी टोल टैक्स वसूल किया जाता है। जबकि अधिवक्ताओं को न्यायिक / अति आवश्यक कार्य से ही जाना पड़ता है। ऐसी स्थिति में पांडेय ने संपूर्ण भारत में अधिवक्ताओं से टोल टैक्स की वसूली बंद किए जाने का आदेश पारित किए जाने की मांग उठाई है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर मिश्र, राकेश शरण मिश्र, उमापति पांडेय, राजेश कुमार पाठक, राम प्रसाद यादव, देवानंद चौबे, सुधि नारायण देव पांडेय आदि अधिवक्ताओं ने मांग को जायज बताते हुए स्वागत किया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!