डाला । हाथीनाला थाना क्षेत्र के हथवानी में अज्ञात लोगों द्वारा एक तीस वर्षीय युवक को सोमवार की रात्रि आठ बजे अधमरा करके नाले के समीप फेंक दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुची पीआरबी पुलिस द्वारा घायल युवक को एम्बूलेंस से दुद्धी अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक युवक 30 वर्षीय रुपेश पटेल पुत्र जमुना पटेल निवासी हथवानी हाथीनाला, रेनुकोट फैक्ट्री से प्रतिदिन की भातिं काम करके लौट रहा था की गांव से कुछ दूर पहले कुछ अज्ञात लोगों ने उसे घेर कर मारने लगे ।

घायल युवक की बहन बिंदा ने बताया कि सोमवार की रात्रि मेरे भाई को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा घेर कर उसके साथ मार पीट करके नाले मे फेककर चले गए, रास्ते से लोट रहे लोगों ने घर पर सूचना दी की नाले के समीप रुपेश गिरा पडा़ है, नाले मे गिरे होने की खबर मिलते ही घर के लोग मौके पर जाकर रुपेश को घर लेकर आए,मारने की वजह से मेरा भाई की मंगलवार की सुबह तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो इसकी सूचना पीआरबी पुलिस को दी गई, सूचना मिलते ही एम्बुलेंस के साथ पीआरबी पुलिस पहुंच गई और पुलिस द्वारा उसे दुद्धी अस्पताल ले जाया गया। इस सन्दर्भ में हाथीनाला थाना प्रभारी ने बताया की तहरीर मिली है जांच की जा रही है।
