सोनभद्र। आर्य समाज चोपन के मंत्री और सामाजिक पत्रकार साथी अजय कुमार भाटिया को जिला आर्य प्रतिनिधि सभा सोनभद्र का प्रचार सचिव और जिला मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

उल्लेखनीय है कि बीते दिनों आर्य समाज सुकृत में श्री प्रमोद आर्य जी वाराणसी की देखरेख में हुए जिला सभा के नव निर्वाचन के बाद प्रधान कपिल देव सिंह आर्य ने अजय भाटिया को जिला मीडिया प्रभारी नामित किया।
संगठनात्मक दौरे पर आए जिला सभा प्रधान श्री कपिल देव सिंह आर्य ने मनोनयन पत्र सौंपते हुए श्री भाटिया से संगठन हित को सर्वोपरि मानते हुए आर्य समाज को उसके नियमों और सिद्धांतो के अनुरूप गतिशील बनाने की अपेक्षा की है।

भाटिया ने जिला सभा का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी का निष्ठापूर्वक निर्वहन की बात कही। इस मनोनयन पर आर्य समाज चोपन के प्रधान संजय जैन,स्कूल प्रबंधक अजय कुमार सिंह एवं अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है।