डाला ।नगर के ख्याति प्राप्त अचलेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार की रात्रि श्री कृष्ण जन्मोत्सव समारोह मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुवात मंदिर के मंहत पं० मुरली तिवारी ने माल्यार्पण करके शुरुवात की।सोमवार की मध्य रात्रि कन्हैया के जन्म होते ही पूरा मंदिर परिसर जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी के उद्धबोधन से गुंज उठा।संगीत शिक्षक त्रिवेणी तिवारी ने डीम डीम डमरु बजावेलन हमार जोगीया व यसोमती मैया से बोले नंदलाला के मधुर संगीतों ने उपस्थित सैकड़ों लोगों को कन्हैया के रंगो मे रंग दिया।

इस दौरान सचिव चन्द्र प्रकाश तिवारी, तबला वादक विमल पाण्डेय, तारकेश्वर चौबे,पं० ओमप्रकाश तिवारी,अखिलेश पाण्डेय, संतोष कुमार बबलु, कुंजबिहारी सिंह,श्री प्रकाश पाण्डेय , रतन अग्रहरी, रोहित पाठक आदि सैकडो़ लोग मौजूद रहे।कोटा ग्राम सभा मे कोटा खास में श्री कृष्ण जन्मोत्सव कोटा ग्राम प्रधान श्री प्रहलाद चेरो के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया गया,भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान वार्ड सदस्य कन्हैया लाल, प्रेमनाथ, पन्नालाल जायसवाल, कमलेश प्रजापति, आतिश, सूरज, अखिलेश मौजूद रहे। वैष्णो मंदिर, हाथीनाला पंचमुखी हनुमान मंदिर पर संगीत मय कन्हैया का भजन सुनकर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। डाला चौकी परिसर स्थित मंदिर में डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर द्वारा हवन पूजन करके कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया गया।