गायन की प्रस्तुति पंडित अवधनाथ मिश्र,कन्हैया शाव एवम शोभनाथ पांडेय ने दी साथ ही ढोल पर संगत सूर्य प्रकाश तिवारी ने दिया , मंदिर के भीतर विद्वान आचार्यों द्वारा गगनभेदी मंत्रो से सम्पूर्ण वातावरण को पवित्र किया गया, जहां श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के महंत मुरली तिवारी द्वारा विशेष पूजन अर्चन की गई।
मध्य रात्रि मंदिर के दरवाजे खुलते ही हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयकारे से मंदिर के आस पास का वातावरण गुंजायमान हो गया।उक्त अवसर पर उमड़ी भक्तो की भारी भरकम भीड़ को मंदिर न्यास के कार्यकर्ताओं ने सावधानी एवम सजगता से सभी श्रद्धालुओं को श्री कृष्णजन्म की झांकी का दर्शन कराया। इस दौरान रमाशंकर पाण्डेय, राजेश केशरी, आचार्य राजेश मिश्र, डाला चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र द्विवेदी , संतोष त्रिपाठी , चंद्रावती तिवारी, रेखा खरवार , आशीष , अमन समेत सैकडों लोग मौजूद रहे ।