कांग्रेस से BJP में आये जितिन प्रसाद का व निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का नाम लगभग तय
लखनऊ। विधानसभा चुनाव 2022 से पहले यूपी में योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाएं तेज हैं।मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 3 या 4 सितंबर को कैबिनेट का विस्तार कर सकती है।

भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो योगी सरकार के कैबिनेट में 6 से 7 नए चेहरों को शामिल किया जाएगा। जिसके लिए नाम भी लगभग तय कर लिए गए हैं। संभावित मंत्रियों की सूची में हाल ही में बीजेपी में शामिल होने वाले का जितिन प्रसाद तथा निषाद वोटों पर मजबूत पकड़ वाले नेता संजय निषाद का नाम शामिल है।अपना दल से आशीष पटेल के साथ साथ युवा विधायक राहुल कोल के भी मंत्री बनाये जाने की चर्चा है।इसके अलावा बीजेपी के नेताओं में पलटू राम, कृष्णा पासी, तेजपाल नागर और छत्रपाल गंगवार को भी मंत्री बनाया जा सकता है।
